RRB CBT EXAM-2016

1. राष्ट्रपति पर लगायें जाने वाले विधयेक की प्रक्रिया को कहाँ प्रारम्भ किया जाता है?  
(a) केवल लोक सभा में
(b) इस प्रयोजन के लिए विशेष रूप से बुलाये गए सयुंक्त सत्र में l 
(c) संसद के किसी भी सदन में
(d) सर्वोच्च न्यायालय में

2. उप-राष्ट्रपति का चुनाव कौन करता है  
(a) राष्ट्रपति का चुनाव करने वाले निर्वाचन मंडल 
(b) राज्यसभा के सदस्य 
(c) संसद के सदस्यों से बना निर्वाचन मंडल 
(d) संसद और राज्य विधानमंडलों के सदस्य।

3. राष्ट्रपति की शक्ति और कार्य के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?  
1. भारत की संचित निधि से किये गए व्यय से जुड़े सभी विधायी प्रस्तावों पर संसद में विचार करने के बाद राष्ट्रपति द्वारा सिफारिश की जाती है l
2. वह किसी विशेष मामले निपटान के लिए सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को निर्देशित कर सकते हैं l
3. वह लोकसभा में बहुमत प्राप्त करने वाले दल के नेता को प्रधानमंत्री पद के लिए आमंत्रित करता है और बाद में उसे इस पद पर  नियुक्त करता है l
4. कोई भी विधयेक या अनुदान मांग संसद में राष्ट्रपति की संस्तुति के बना संसद में न ही रखा जाता है और न ही हटाया जाता है l  

कोड :
(a) 1, 3, 4
(b) 2, 3, 4
(c) 1, 2, 4
(d) 3, 4

4. किसी पिता ने अपने पुत्र से कहा, “जब तुम्हार जन्म हुआ तो मैं तुम्हारी वर्तमान आयु से दो वर्ष अधिक था l” यदि अब पिता की आयु 40 वर्ष है l 6 वर्ष पूर्व उसके बेटे की क्या आयु थी?    
(a) 14 वर्ष   
(b) 18 वर्ष  
(c) 13 वर्ष
(d) 16 वर्ष

5. कोई ट्रेन 1830 किमी दी दुरी तय करती है l ट्रेन की गति ट्रेन के द्वारा लिए गए समय के दुगुने से 1 अधिक है l ट्रेन की गति और उसके  द्वारा लिए गए समय का सापेक्षित अनुपात क्या है?
(a) 30 : 61
(b) 61 : 30
(c) 25 : 51 
(d) 51 : 25

6. किसी कार और ट्रेन की गति का अनुपात 15 : 22 है l यदि ट्रेन की गति कार के गति से 35 किमी/घंटा है अधिक है तो कार की गति क्या है?  
(a) 75 किमी/घंटा 
(b) 110 किमी/घंटा
(c) 85 किमी/घंटा
(d) बतया नहीं जा सकता है

7. निम्नलिखित में से किस कार्य के द्वारा कोई चुंबक अपनी चुंबकीय गुण खोती ?
A. चुम्बक को हथौड़े से ठोकने पर
B. चुम्बक को गर्म करने पर
C. चुम्बक को ऊंचाई से गिराने पर
D. चुम्बक में विद्युत धारा प्रवाहित करने पर

8. गेंहू के पौधे से लगभग कितने  पानी वाष्पोत्सर्जन हो जाता है जोकि 
हमें एक किलोग्राम गेंहू देता है ?
A. 500 लीटर
B. 5000 लीटर
C. 5 लीटर
D. 50 लीटर

9.  महासागरों और समुद्र पृथ्वी के _______ भाग को घेरे हुए हैं l
A. एक तिहाई
B. दो तिहाई
C. आधा
D. तीन चौथाई

10.  लोहमयता (Siderosis) की बीमारी__________धुल के सांस के साथ शरीर में जाने से होती है l 
A. सिलिका
B. कोयला
C. कपास के तंतु 
D. लौह

11.  जल रासायनिक उपचार संयंत्र में, क्लोरामिंस का प्रयोग किसलिए किया जाता है :  
A. स्वाद और गंध नियंत्रण के लिए 
B. विसंक्रमीकरण (disinfection) के लिए 
C.  स्थाई कठोरता को दूर करने के लिए 
D. जलाशय में कवक और शैवाल को नियंत्रित करने के लिए 

12. एलोरा में गुफाओं और चट्टानों को काट बने मंदिर हैं :
A. हिंदू और बौद्ध
B. बौद्ध और जैन
C. हिंदू और जैन
D. हिंदू, बौद्ध और जैन

13. आर्यों एक नस्ल को  नामित करने वाले पहले यूरोपीय कौन थे ?
A. विलियम जोन्स
B. एच.एच. विल्सन
C. मैक्स मुलर
D. जनरल कनिंघम

14. जो नदी ऋग्वेद में कोई जिक्र नहीं है?
A. सिंधु
B. सरस्वती
C. यमुना
D. पेरियार

15.भारतीय रेल के कुल कर्मचारियों में महिलाओं का प्रतिशत कितना है?
लगभग 16%
1.16%
2.20 %
3.50 %
4.18%


EmoticonEmoticon