1.एनबीएफसी एलटिको कैपिटल ने नैना लाल किदवई को गैर कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया
i.गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) एलटिको कैपिटल ने एचएसबीसी की पूर्व अध्यक्ष नैना लाल किदवई को बोर्ड का गैर कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है|
ii.किदवई एचएसबीसी एशिया-पसिफ़िक से 13 वर्ष के कार्यकाल उपरान्त कार्यकारी निदेशक के रूप में दिसम्बर 2015 को सेवानिवृत हुईं|
iii.उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में स्नातक डिग्री हासिल की तथा वर्ष 1982 में हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल से एमबीए की. वे हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल से स्नातक करने वाली पहली महिला हैं एवं किसी विदेशी बैंक में उच्च पद पर कार्यरत पहली महिला हैं|
iv.उन्हें व्यापार एवं वाणिज्य क्षेत्र में उनके योगदान के कारण पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है| उन्हें श्रेष्ठ बैंकिंग के कारण ऑल लेडीज़ लीग्स डेल्ही वीमेन ऑफ़ डिकेड अचीवर्स अवार्ड-2013 से भी सम्मानित किया गया|

2.गोवा में होने वाली रक्षा प्रदर्शनी में 46 देश करेंगे भागीदारी
i.गोवा में होने वाली रक्षा प्रदर्शनी के लिए 46 देशों और 977 से अधिक कंपनियों ने पंजीकरण कराया है| रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह आयोजन भारत के लिए नए आयाम खोलेगा|
ii.मंत्रालय ने इस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर समारोह के लिए तैयार अपनी वेबसाईट पर कहा, 'डेफएक्स्पो इंडिया 2016, जल, थल और आंतरिक सुरक्षा प्रणाली की इस प्रदर्शनी का आयोजन 28-31 मार्च 2016 को दक्षिण गोवा के क्यूपेम तालुका के नेक्वेरी क्विटोल क्षेत्र में किया जाएगा.' यह द्विवार्षिक प्रदर्शनी का नौवां संस्करण है|
iii.यह पहला मौका है जब यह प्रदर्शनी दिल्ली के बजाय गोवा में हो रही है| मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 977 कंपनियों और 46 देशों ने इस प्रदर्शनी में भागीदारी के लिए पंजीकरण कराया है|
iv.इस संस्करण के लिए अमेरिका, रूस, स्वीडन, कोरियाई गणतंत्र, स्विट्जरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और पुर्तगाल आदि देशों ने अपनी भागीदारी की पुष्टि की है. इस प्रदर्शनी का आठवां संस्करण फरवरी 2014 में हुआ था|

3.स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने क्लीन स्ट्रीट फूड परियोजना का शुभारम्भ किया
i.केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने क्लीन स्ट्रीट फूड अभियान का शुभारम्भ किया है| फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) के इस अभियान का उद्देश्य दिल्ली की सड़कों पर बिकने वाले स्ट्रीट फूड के सुरक्षा मानकों में सुधार करना है|
ii.पीएमकेवीआई के पहले चरण के तहत सड़क किनारे पटरियों पर खाना (फूड आइटम) बेचने वाले 20,000 लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा| 
iii.क्लीन स्ट्रीट फूड परियोजना में एफएसएसएआई, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भी साथ मिल कर दिल्ली में 40 से ज्यादा केंद्रों पर खाद्य आइटम बेचने वालों को प्रशिक्षण देगा|
iv.ट्रेनिंग पूरी कर लेने पर स्ट्रीट फूड विक्रेताओं को कौशल-सह-निबंधन पत्र दिया जाएगा|

4.दिल्ली ने 'लॉयड बिजनेस टुडे प्रो एम चैंपियंस' गोल्फ खिताब जीता
i.दिल्ली ने देश के प्रतिष्ठित कॉरपोरेट गोल्फ टूर्नामेंट ‘लॉयड बिजनेस टुडे प्रो एम चैंपियंस 2016’ के 20वें सत्र का खिताब जीता है| मुंबई की टीम इस ख़िताब की उप विजेता बनी|
ii.‘लॉयड बिजनेस टुडे प्रो एम चैंपियंस 2016’ के 20वें सत्र के ख़िताबी मुकाबले में दिल्ली ने 105 अंक हासिल किए जबकि मुंबई की टीम 101 अंक ही जीत सकी|
iii.भारत धवन, आवेश भटनागर, रवि खन्ना और सौरभ सूद की टीम दिल्ली ने 105 अंक हासिल कर खिताब जीता है| यह टूर्नामेंट 3/4 हेंडीकेप में स्टेबलफोर्ड फार्मेट के आधार पर खेला गया|

5.बुकर प्राइज़ विजेता अनीता ब्रूकनर का निधन
i.बुकर प्राइज़ विजेता ब्रिटिश लेखक एवं प्रसिद्ध कला इतिहासकार अनीता ब्रूकनर का निधन हो गया है| वे 87 वर्ष की थीं|
ii.ब्रूकनर ने वर्ष 1984 में अपने उपन्यास होटल डू लेक के लिए बुकर प्राइज़ जीता| उन्होंने 25 से अधिक उपन्यास लिखे|
iii.ब्रूकनर 1967 में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में स्लेड प्रोफेसर बनने वाली पहली महिला थीं| उनकी कहानियां मध्य वर्ग के अकेलेपन पर केन्द्रित हैं जिसमे अधिकतर मुख्य किरदार महिला ही होती थी| 
iv.वर्ष 1990 में उन्हें कमांडर ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ ब्रिटिश एम्पायर (सीबीई) से सम्मानित किया गया| वे किंग्स कॉलेज लंदन एवं मुरे एडवर्ड्स कॉलेज, कैम्ब्रिज की छात्र रह चुकी हैं|

6.एच दीप सैनी कैनबरा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर नियुक्त
i.जाने-माने भारतीय स्कॉलर एच दीप सैनी को प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ कैनबरा का कुलपति (वाइस चांसलर) नियुक्त किया गया है| 
ii.साठ वर्षीय सैनी फिलहाल यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के वाइस प्रेसीडेंट और यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो मिसिसॉगा के प्रिसिंपल हैं| वे सितंबर 2016 को यूनिवर्सिटी ऑफ कैनबरा में स्टीफन पारकर का स्थान लेंगे|
iii.इससे पहले वे यूनिवर्सिटी ऑफ़ वाटरलू, ओंटारियो में फैकल्टी ऑफ़ एनवायरनमेंट के डीन रह चुके हैं|
iv.फ़िलहाल वे एनएसईआरसी के बायोलॉजिकल सिस्टम्स एंड फंक्शन्स के सदस्य हैं तथा कैनेडियन जर्नल ऑफ़ बोटनी के एसोसिएट एडिटर भी हैं|

7.निर्वाचन आयोग ने विशिष्ट श्रेणी मतदाताओं हेतु विशेष पहल का शुभारम्भ किया
i.असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव हेतु निर्वाचन आयोग ने सम्मानित विशेष श्रेणियों के मतदाताओं को सुविधाजनक व स्वतंत्र निष्पक्ष मतदान के लिए पहल की हैं|
ii.आयोग ने निर्देश जारी किए हैं कि कमजोर वर्गों की बहुतायत वाली बस्तियों की पहचान की जाए और ऐसे स्थानों पर मतदाताओं की संख्या की परवाह किए बिना मतदान केंद्र स्थापित किए जाएं|
iii.कमजोर वर्ग के मतदाताओं को ऐसे क्षेत्र में न जाना पड़े जहां उन्हें मतदान करने से रोका जा सकता हो| 
iv.किसी निर्वाचन क्षेत्र में अगर कुष्ठ रोगी रहते हों तो सैनटोरियम में रहने वाले सभी कुष्ठ रोगियों के लिए अलग से एक मतदान केंद्र की स्थापना की जाए| उस सैनटोरियम में काम करने वाले अधिकारियों, डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों को ऐसे मतदान केंद्र का पीठासीन और मतदान अधिकारी नियुक्त किया जाए|

8.रोहित शर्मा ने तीसरी बार जीता यह पुरस्कार
i.भारतीय स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने तीसरी बार ईएसपीएन क्रिकइंफो पुरस्कार जीता जबकि हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम को पहली बार 'कैप्टन ऑफ इ ईयर' अवार्ड से नवाजा गया है।
ii.वर्ष 2013 और 2014 में दोहरा शतक लगाने वाले रोहित ने लगातार दो वर्ष क्रिकइंफो पुरस्कार जीता था और इस वर्ष उन्हें 'टी-20 इनिंग्स ऑफ द ईयर' खेलने के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 
iii.रोहित ने धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 106 रन की शतकीय पारी खेली थी जिसे जूरी पैनल ने वोटिंग के बाद वर्ष की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी करार दिया।


EmoticonEmoticon