प्रश्न- हाल ही में आर्थिक मामलों पर कैबिनेट समिति (CCEA) ने ‘राष्ट्रीय उत्पादक प्रतियोगितात्मकता परिषद’ (NMCC) को बंद करने को अनुमति प्रदान की है। इसकी स्थापना कब हुई थी?
(a) वर्ष 2005
(b) वर्ष 2004
(c) वर्ष 2003
(d) वर्ष 2006
उत्तर-(a)
प्रश्न-29 फरवरी, 2016 को प्रस्तुत केंद्रीय आम बजट 2016-17 से संबंधित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 1 मई, 2018 तक 100 प्रतिशत ग्रामीण विद्युतीकरण।
(ii) 655 करोड़ रुपये के आबंटन के साथ ‘राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान’ नामक नई स्कीम।
(ii) वर्ष 2016-17 के दौरान प्रधानमंत्री की जन-औषधि योजना के तहत 5,000 स्टोर खोला जाएगा।
(iv) पीपीपी मोड के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राष्ट्रीय डायलिस सेवा कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं-
(a) केवल (i) और (iv)
(b) केवल (i), (ii) और (iv)
(c) केवल (i), (iii) और (iv)
(d) उर्युक्त सभी
उत्तर-(b)

प्रश्न-केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट 2016-17 में इस वर्ष कितने स्टेशनों पर वाई-फाई सेवा प्रारंभ करने की घोषणा की है?
(a) 400
(b) 200
(c) 100
(d) 300
उत्तर-(c)

प्रश्न-23 फरवरी, 2016 को मर्सर द्वारा जारी 18वें ‘क्वालिटी ऑफ लिविंग सर्वे’ के अनुसार जीवन की गुणवत्ता के आधार पर दुनिया का सर्वश्रेष्ठ शहर है-
(a) विएना
(b) ज्यूरिख
(c) ऑकलैंड
(d) म्यूनिख
उत्तर-(a)

प्रश्न-हाल ही में स्टॉकहोम अंतर्राष्ट्रीय शांति अनुसंधान संस्थान (SIPRI) द्वारा जारी वार्षिक रिपोर्ट अंतर्राष्ट्रीय शस्त्र हस्तांतरण प्रवृत्तियां, 2015 के अनुसार, वर्ष 2011-15 की अवधि में विश्व का शीर्ष शस्त्र निर्यातक देश कौन-सा है?
(a) रूस
(b) अमेरिका
(c) चीन
(d) जर्मनी
उत्तर-(b)

प्रश्न-IMF 14वें सामान्य कोटा समीक्षा में प्रस्तावित कोटा सुधार जो 26 जनवरी, 2016 से प्रभावी हो गया, में सकल कोटा में कितने प्रतिशक की वृद्धि की गयी?
(a) 50%
(b) 75%
(c) 100%
(d) 125%
उत्तर-(c)

प्रश्न-भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा ‘गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी-लेखा समूहक (रिजर्व बैंक) निर्देश, 2016’ का प्रारूप निर्देश कब जारी किए गए?
(a) 1 मार्च, 2016
(b) 2 मार्च, 2016
(c) 3 मार्च, 2016
(d) 28 फरवरी, 2016
उत्तर-(c)

1 मार्च, 2016 को अरबपतियों की 30 वीं वार्षिक फोर्ब्स सूची, 2016 जारी की गई। इस वर्ष की सूची में विश्व के सर्वाधिक धनी व्यक्ति का खिताब किसे प्राप्त हुआ है?
(a) वॉरेन बफेट
(b) बिल गेट्स
(c) मार्क जुकरबर्ग
(d) अमांसियो ओर्टेगा
उत्तर-(b)

प्रश्न-26 फरवरी, 2016 को संसद में प्रस्तुत आर्थिक समीक्षा-2015-16 के अनुसार वर्ष 2016-17 में सकल घरेलू उत्पाद विकास (GDP) दर कितने प्रतिशत रहने की उम्मीद है?
(a) 7-7.5 प्रतिशत
(b) 7-8 प्रतिशत
(c) 8 प्रतिशत
(d) 8-8.5 प्रतिशत

प्रश्न-14 मार्च, 2016 को नाभिकीय सक्षम ‘अग्नि-I’ मिसाइल का ओडिशा के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप (व्हीलर द्वीप) से किया गया। यह मार करती है-
(a)सतह से सतह
(b)हवा से हवा
(c)सतह से हवा
(d)हवा से सतह
उत्तर-(a)

प्रश्न-हाल ही में खोजी गई सांप की एक नई प्रजाति ‘ब्लैक शिल्डटेल’ संबद्ध है-
(a)पश्चिमी घाट से
(b)हिमांचल प्रदेश से
(c)पूर्वी घाट से
(d)अंडमान निकोबार द्वीप समूह से
उत्तर-(a)

प्रश्न-10 मार्च, 2016 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने किस ध्रुवीय प्रक्षेपणयान से छठवें नौवहन उपग्रह आईआरएनएसएस-एफ का सफल प्रक्षेपण किया?
(a)पीएसएलवी-सी 30
(b)पीएसएलवी-सी 31
(c)पीएसएलवी-सी 32
(d) पीएसएलवी-सी29
उत्तर-(c)

प्रश्न-हाल ही में पहले वायुमंडल युक्त बृहद ग्रह की खोज की गई है इस ग्रह की दूरी पृथ्वी से कितनी है?
(a) 20 प्रकाश वर्ष
(b) 40 प्रकाश वर्ष
(c) 15 प्रकाश वर्ष
(d) 80 प्रकाश वर्ष
उत्तर-(b)

प्रश्न-रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा ‘एंटी-रेडिएशन मिसाइल’ (ARM) का कैप्टिव उड़ान परीक्षण कब किया जाएगा?
(a) अप्रैल-मई, 2016
(b) मार्च-अप्रैल, 2016
(c) मई-जून, 2016
(d) जून-जुलाई, 2016
उत्तर-(a)

प्रश्न-हाल ही में पृथ्वी-II मिसाइल का ओडिशा के बालासोर जिले के चांदीपुर से सफल परीक्षण किया गया। सेना के सामरिक बल कमान में इसकी तैनाती कब हुई थी?
(a) वर्ष 2004
(b) वर्ष 2003
(c) वर्ष 2006
(d) वर्ष 2005
उत्तर-(b)

प्रश्न-मार्च, 2016 को लखनऊ में संपन्न अखिल भारतीय केडी सिंह बाबू हॉकी प्रतियोगिता का खिताब किस टीम ने जीता?
(a)एयर इंडिया, दिल्ली
(b)एयर फोर्स
(c)साई भोपाल
(d) पंजाब नेशनल बैंक, दिल्ली
उत्तर-(d)

प्रश्न-कैपिटल वन कप फुटबॉल प्रतियोगिता, 2016 की विजेता टीम है-
(a)स्टोक सिटी
(b)लीवरपूल
(c)मैनचेस्टर सिटी
(d)साउथम्पटन
उत्तर-(c)

प्रश्न-हाल ही में संपन्न हुई योनेक्स ऑल इंग्लैंड ओपन बैंडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब निम्न में से किस खिलाड़ी ने जीता लिया?
(a)हु युन
(b)लिन डैन
(c)मोहम्मद अहसान
(d)हेंद्रा सेतियावान
उत्तर-(b)

प्रश्न-रणजी ट्रॉफी, 2015-16 का खिताब किसने जीता है?
(a)मुंबई
(b)कर्नाटक
(c)सौराष्ट्र
(d)महाराष्ट्र
उत्तर-(a)

प्रश्न-3 मार्च, 2016 को संपन्न U-23 सी.के. नायडु ट्रॉफी की विजेता टीम है-
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मुंबई
(d) गुजरात
उत्तर-(c)

प्रश्न-हाल ही में जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में किसने प्रथम स्थान प्राप्त किया?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) न्यूजीलैंड
(d) भारत
उत्तर-(a)

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कब हाइड्रोकार्बन उत्खनन एवं लाइसेंसिंग नीति(HELP) को अपनी मंजूरी दी?
(a)8 मार्च, 2016
(b)9 मार्च, 2016
(c)10मार्च,2016
(d)5 मार्च,2016
उत्तर-(c)

प्रश्न-FINA डाइविंग विश्व कप, 2016 का आयोजन कहां किया गया?
(a)ब्राजील
(b)इंग्लैंड
(c)चीन
(d)स्पेन
उत्तर-(a)

प्रश्न-हाल ही में भारतीय रेलवे ने स्टेशनों और रेलगाड़ियों के जरिये विज्ञापन क्षमता के दोहन के लिए किसको सलाहकार नियुक्त किया?
(a) टीसीएस
(b) महिंद्रा टेक
(c) विप्रो
(d) अर्नेस्ट एंड यंग
उत्तर-(d)

प्रश्न-अभी हाल में ही प्रधानमंत्री द्वारा विमोचित की गई पुस्तक ‘अर्ली हिंदू टेंपल ऑफ गुजरात’ के लेखक कौन है?
(a) राम माधव
(b) बी.ए. साहनी
(c) वरूण मायरा
(d) मतंग राम
उत्तर-(c)




EmoticonEmoticon