Current Affair 19 March, 2016 in Hindi
1.पीपीएफ और किसान विकास पत्र की ब्याज दरों में सरकार ने की कटौती
![](https://1.bp.blogspot.com/-28JZWRYy0sQ/Vu1QS80pw8I/AAAAAAAAICo/stq7AcvYxz4bDjxiqmo9IlL5VbdRZMZBg/s1600/padley.jpg)
ii.इससे पहले सरकार ने 16 फरवरी को छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज को बाजार अनुरूप बनाने के लिए कटौती की घोषणा की थी। इसके साथ ही सरकार ने इन योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज की समीक्षा वार्षिक के बजाये तिमाही आधार पर करने का भी ऐलान किया था, जिसके तहत पहली समीक्षा बैठक के बाद आज नई ब्याज दरों की घोषणा की गई है।
iii.फरवरी में सरकार ने एक से तीन साल की परिपक्वता अवधि वाले किसान विकास पत्र और पोस्ट ऑफिस रिक्रूरिंग डिपॉजिट पर ब्याज दर 25 आधार अंक घटाकर 8.15 फीसदी सालाना करने की घोषणा की थी। ये नई दरें एक अप्रैल 2016 से लागू होंगी।
iv.वित्त मंत्रालय ने 16 फरवरी को कहा था कि एक साल, दो साल और तीन साल सावधि जमा, किसान विकास पत्र तथा पांच की रिक्रूरिंग डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती होगी और इन्हें बैंकिंग सेक्टर में अन्य उपकरणों के समान बनाया जाएगा। इस कदम का उद्देश्य अर्थव्यवस्था को कम बयाज दरों की ओर ले जाना है।
2.पूसा कैंपस में पीएम मोदी ने किया कृषि मेले का उद्घाटन
![](https://2.bp.blogspot.com/-D5EJ1N8hxms/Vu1Qn3EjkaI/AAAAAAAAICs/dm20vvZE8GYuyLh_XZRuFe2WAJ4-C-U6g/s1600/MODI-FARMER.jpg)
ii.उन्होंने 'पर ड्रॉप मोर क्रॉप' के सिंद्धांत का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस से पानी का सही इस्तेमाल होगा और किसानों को ज्यादा पैदावार मिलेगी। उन्होंने कहा, हम जिस भी योजना की बात करते हैं, विपक्षी कहते हैं कि यह हमारे समय का है।
iii.पीएम मोदी ने कहा- पानी ईश्वर का हमें तोहफा है, हमें इस बर्बाद करने का हक नहीं है, इसलिए हमें 'पर ड्रॉप, मोर क्रॉप' पर ध्यान देना है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय फूड प्रोसेसिंग से बढ़ेगी।
3.आईसीआईसीआई बैंक ने को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के लिए फेरारी से समझौता किया
i.देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई ने को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड हेतु इटैलियन लक्जरी स्पोर्टस कार निर्माता कंपनी फेरारी के साथ समझौता किया है| आईसीआईसीआई बैंक के महाप्रबंधक कुशल राय के अनुसार फेरारी श्रृंखला का देश में पहला यह क्रेडिट कार्ड है|
ii.‘फेरारी के्रडिट कार्ड’ वीजा प्लेटफार्म पर दो संस्करणों में आएगा और इसके तहत ग्राहकों को कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी| दो वेरिएंट में फेरारी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड और सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड में उपलब्ध है| जिसमे इटली के लिए सभी खर्च भुगतान यात्रा आदि प्रदान की जाएंगी|
iii.बैंक ने इसके शुल्क का ब्योरा साझा नहीं किया है| आईसीआईसीआई बैंक ने फेरारी क्रेडिट कार्ड विशेष रूप से कुलीन वर्ग के ग्राहकों के लिए डिजाइन किया है|
फेरारी क्रेडिट कार्ड फेरारी और मोटर रेसिंग प्रशंसकों के जीवन शैली के पूरक हेतु विशेष विशेषाधिकार की एक विस्तृत श्रृंखला की पेशकश करते हैं|
4.भारत का पहला शिक्षा केन्द्रित त्वरक कार्यक्रम एडूगिल्ड एमआईटी पुणे में शुरू
i.पुणे स्थित महाराष्ट्र इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी ने मार्च 2016 के दूसरे सप्ताह में भारत का पहला शिक्षा केन्द्रित त्वरक (accelerator) कार्यक्रम ‘एडूगिल्ड’ (Edugild) स्थापित किया है|
ii.त्वरक देश में पहला संस्थान होगा जो केवल शिक्षा के क्षेत्र में ध्यान केंद्रित करेगा|
iii.देश भर से पहले ही साल में इस योजना में शिक्षा-केन्द्रित 300 उद्यमियों द्वारा आवेदन किए गए| इन आवेदकों में से चार कंपनियों को ‘एडूगिल्ड’ त्वरक कार्यक्रम के लिए चुना गया|
5.भारत ने विश्व बैंक के साथ 35 मिलियन अमरीकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए
i.भारत सरकार ने मध्य प्रदेश सिटीजन एक्सेस टू रिस्पोंसिव सर्विस योजना के लिए विश्व बैंक के साथ 35 लाख अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं|
ii.भारत की ओर से वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामले विभाग के संयुक्त सचिव (एमआई) राजकुमार और विश्व बैंक की ओर से भारत में विश्व बैंक के राष्ट्र निदेशक ओन्नो रूहूल ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए|
iii.क्रियान्वयन इकाई समझौते पर मध्य प्रदेश के लोक सेवा प्रबंधन विभाग (लोक सेवाओं की राज्य एजेंसी) के ईडी एम सैलवेन्द्रन और विश्व बैंक की ओर से भारत में विश्व बैंक के राष्ट्र निदेशक ओन्नो रूहूल ने हस्ताक्षर किए|
iv.इस परियोजना की लागत 50 मिलियन अमरीकी डॉलर है जिसमें से 35 मिलियन अमरीकी डॉलर विश्व बैंक के द्वारा दिए जाएंगे और शेष धनराशि राज्य के बजट से पूरी की जाएगी परियोजना की अवधि 5 वर्ष है|
6.भारतीय पहलवान योगेश्वर को मिला ओलम्पिक टिकट
i.भारत के कुश्ती खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने एशियन क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में शनिवार को 65 किलोग्राम फ्री स्टाइल वर्ग का ओलम्पिक का टिकट हासिल कर लिया है।
ii.योगेश्वर ने पहले दौर में कोरिया के जु सोंग किम को 8-1 से हराया। इसके बाद वियतनाम के जुआन डिंह न्गुयेन को क्वार्टर फाइनल में तकनीकी वर्चस्व के आधार पर हराया।
iii.सेमीफाइनल में योगेश्वर ने कोरिया के सेयुंगचुल ली को 7-2 से मात दी। इसी के साथ उन्होंने ओलम्पिक में अपनी जगह पक्की कर ली। हर श्रेणी में से शीर्ष दो खिलाड़ियों को ओलम्पिक में जाने का मौका मिलेगा, इसी नियम के तहत योगेश्वर को ओलम्पिक का टिकट मिला है।
EmoticonEmoticon